मानसून सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने मांगा...
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के मानसून एवं बजट सत्र से पहले बुलाई गई सर्व दलीय बैठक में कांग्रेस ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद दिए जाने की डिमांड को उठाया है। इस दौरान यह भी मांग उठाई गई कि लोकसभा में NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर चर्चा की जाए।
रविवार को केंद्र सरकार की ओर से संसद के मानसून सत्र और बजट से पहले पार्लियामेंट हाउस में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद दिए जाने की डिमांड को प्रमुखता के साथ उठाते हुए कहा कि NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर लोकसभा में चर्चा की जानी चाहिए।
सर्व दलीय बैठक में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस नेता जयराम ने बताया है कि बैठक में जनता दल यूनाइटेड की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के अलावा वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश को भी विशेष दर्जा देने की डिमांड उठाई है।
केंद्र सरकार की ओर से पार्लियामेंट हाउस में बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या उनकी पार्टी इस सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए नहीं पहुंची है।