एक्शन में CM-मुख्तार अंसारी के गुर्गे की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

एक्शन में CM-मुख्तार अंसारी के गुर्गे की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ। एक्शन मोड में चल रही योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों एवं माफियाओं पर लगातार शिकंजा करते हुए सख्त रुख अपनाए हुए हैं। मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की तकरीबन 1 करोड़ 45 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी चल रही है।

बाराबंकी के जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अब मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं गैंगस्टर एक्ट के आरोपी थाना मोहम्मदाबाद के मेहरपुर गांव के रहने वाले अफरोज खान उर्फ चुन्नू की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।

फर्जी पते पर एंबुलेंस के पंजीकरण के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद मुख्तार अंसारी समेत उससे जुड़े कई लोगों के ऊपर गैंगस्टर लगाया गया था। जिनमें अफरोज खान उर्फ चुन्नू भी शामिल है।

पिछले तकरीबन 12 साल से सक्रिय बदमाश अफरोज ने अपने व परिजनों के नाम से अपराधों के माध्यम से अर्जित धन से संपत्ति इकट्ठा की है। पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि अफरोज ने त्रिवेणी नगर तृतीय रूपनगर खदरा वार्ड अयोध्या दास जनपद लखनऊ और कदम रसूल वार्ड के इरादत नगर लखनऊ में भी एक मकान खरीदा है। इन दोनों संपत्ति की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 45 लख रुपए होना बताई जा रही है। जिलाधिकारी बाराबंकी ने गैंगस्टर के इन मकानों को कुर्क करने के आदेश दिए हैं। पुलिस इससे पहले अफरोज की तकरीबन 43 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top