CM की अहम बैठक-लगेगा लॉकडाउन? 3 दिन-एक लाख पार
मुंबई। राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर आज शुक्रवार को कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।
राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को लेकर हालातों की समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान सभी जनपदों से जिलाधिकारियों से रिपोर्ट लेने और बंदी पर सुझाव प्राप्त करने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। हालांकि समूचे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने की उम्मीदें कम कम ही है।लेकिन सख्ती बरतने में जरूर इजाफा किया जा सकता है और राज्य के कई जनपदों में लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की जा सकती है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बीड जनपद में शुक्रवार की सबेरे से लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है जो 4 अप्रैल तक चलेगा। इससे पहले नागपुर में भी 15 से 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि यदि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई और लोगों की लापरवाही इसी तरह जारी रही तो फिर राज्य मेला लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया जा सकता है। बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच मतभेद है और इस पर अभी चर्चा की जा रही है। इस बीच उन्होंने पुणे में जिला प्रशासन की बैठक बुलाई है जिसमें वह जनपद में कोविड-19 से पैदा हुए हालातों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मिलकर पुणे समेत राज्य के तमाम हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर रिपोर्ट पेश की थी। गौरतलब है कि सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी कोरोना पाॅजीटिव हैं।