दोपहर में शारदेन स्कूल के सामने से निकलोगे तो जाम से पड़ेगा जूझना
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर के मेरठ रोड पर एक तरफ सड़क की खुदाई तो दूसरी तरफ शारदेन स्कूल के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों से स्कूल की छुट्टी के समय रोज डेढ़ घंटे के लिए जाम की स्थिति पैदा होने लगी है।
मुजफ्फरनगर की शहर के मेरठ रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने से नुमाइश कैंप तक सीवर पाइप लाइन डालने का काम जल निगम द्वारा किया जा रहा है। एक तरफ जल निगम के इस कार्य के कारण रोड बंद है। जिस कारण सड़क के एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसी रोड पर संचालित शारदेन स्कूल में छुट्टी के समय अपने बच्चों को लेने आने वाले अभिभावकों एवं ड्राइवरों के द्वारा वाहन को सड़क पर बेतरतीब खड़े करने के कारण छुट्टी के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने स्कूली वाहनों को खड़ा करने के लिए स्कूल कैंपस में ही पार्किंग की व्यवस्था की हुई है मगर स्कूली बस से ना जाकर अपने वाहनों से जाने वाले बच्चों के अभिभावक एवं ड्राइवरों की लापरवाही से जाम की स्थिति बन जाती है। दोपहर के 1 बजे से लगभग 2:30 बजे तक स्कूल के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है। तपती धूप में जाम में फंसे होने के कारण राहगीरों की हालत खराब हो जाती है।