फिर हुए IAS के तबादले- स्वास्थ्य सचिव को भेजा नगर विकास विभाग
लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस रुकने का नाम नहीं ले रही है। देर रात एक बार फिर से 3 आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए आईएएस रवि कुमार एनजी ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बार फिर से आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। देर रात चली तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 3 आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी को अब ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नये सीईओ का कार्यभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी अभी तक नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी निर्वहन कर रही थी। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नए सीईओ बने गोरखपुर कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज फिलहाल जिलाधिकारी गोरखपुर को सौंपा गया है। जल्द ही नए मंडलायुक्त की तैनाती की जाएगी।
इनके अलावा आईएएस रंजन कुमार का तबादला नगर विकास विभाग सचिव के पद से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव का कामकाज देख रहे आईएएस अफसर रविंद्र कुमार को नगर विकास विभाग में भेजकर वहां पर सचिव नियुक्त किया गया है