फिर हुए IAS के तबादले- सुभाष चंद्र शर्मा पिछड़ा वर्ग सचिव बने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बार फिर से तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस हेमंत राव को राजस्व परिषद का नया अध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आईएएस अफसर के तबादले कर दिए गए हैं। तीन आईएएस अफसरों को तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर हेमंत राव को राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है। मौजूदा अध्यक्ष संजीव मित्तल की सेवा निवृत्ति के बाद राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर हेमंत राव की तैनाती की गई है। अगले साल फरवरी में रिटायर होने वाले 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हेमंत राव की रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्ति के अलावा सुभाष चंद्र शर्मा को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
अभी तक पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रमुख सचिव का कार्यभार राजस्व परिषद के अध्यक्ष नियुक्त किए गए आईएएस अफसर हेमंत राव देख रहे थे। इनके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में आईएएस अफसर नरेंद्र भूषण की प्रमुख सचिव के तौर पर नियुक्ति की गई है।