अयोध्या के कमिश्नर बने आईएएस गौरव दयाल - जानिये है कौन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में आज कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इसी कड़ी में अभी तक अलीगढ़ के कमिश्नर का कार्यभार संभाल रहे गौरव दयाल को अयोध्या के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरव दयाल की ट्रेनी अफसर के बाद सबसे पहली पोस्टिंग भी अयोध्या के सीडीओ के रूप में हुई थी, अब उन्हें अयोध्या का कमिश्नर बनाया गया है। कौन है गौरव दयाल आप भी जानिये .....
गौरतलब है कि यूपी कैडर के साल 2004 बैच के आईएएस अफसर गौरव दयाल मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। गौरव दयाल को यूपीएससी का एग्जाम पास करने के बाद यूपी कैडर मिला तो उनकी पहली ट्रेनिंग 1 जनवरी 2005 से 13 जुलाई 2006 तक चली। उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गौरव दयाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में पहली बार जनपद मेरठ में 13 जुलाई 2006 को पोस्टिंग दी थी, जहां वह लगभग 11 महीने तैनात रहे। मेरठ में पोस्टिंग के दौरान गौरव दयाल ने एसडीएम मवाना और एसडीएम सदर मेरठ के रूप में भी काम किया है। इसके बाद 14 जून 2007 को गौरव दयाल को अयोध्या का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। वहां से उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार गौरव दयाल को 21 अप्रैल 2008 को एटा जनपद का डीएम बनाकर भेजा गया था।
लगभग 2 साल तक एटा जनपद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने वाले गौरव दयाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 अप्रैल 2010 को जौनपुर का डीएम बनाया था। जौनपुर में भी गौरव दयाल लगभग 2 साल तक तैनात रहे। इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने गौरव दयाल को 21 मार्च 2012 को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया लेकिन 23 दिन बाद ही उनको मुजफ्फरनगर से झांसी जनपद का डीएम बनाया दिया था। 10 महीने तक झांसी के डीएम के तौर पर काम करने वाले गौरव दयाल को 9 फरवरी 2013 को एडिशनल रजिस्ट्रार यूपी कोऑपरेटिव बनाया गया था, यहां भी गौरव दयाल का कार्यकाल मात्र 2 महीना का रहा। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें विशेष सचिव के तौर पर तैनात किया था।
गौरव दयाल को उनके कार्यकाल में पांचवी बार जिलाधिकारी के रूप में जनपद लखीमपुर खीरी में 27 सितंबर 2013 को भेजा गया था। जहां लगभग 11 महीने की पोस्टिंग के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतीक्षारत कर दिया था। 2 महीने तक वेटिंग में रहने वाले आईएएस अफसर गौरव दयाल को सरकार ने फिर से 10 सितंबर 2014 को लखीमपुर खीरी डीएम बनाया था। दूसरी पारी में लखीमपुर खीरी में गौरव दयाल 4 महीने ही कलेक्टर के रूप में काम कर पाए। उसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें बरेली जैसे बड़े जनपद के डीएम के रूप में 5 फरवरी 2015 को तैनात किया। बरेली के बाद डीएम के रूप में गौरव दयाल की अगली पारी आगरा के डीएम के तौर पर खेली गई। 26 अगस्त 2016 से 23 जून 2018 तक गौरव दयाल ने आगरा के कलेक्टर के रूप में काम किया।
उसके बाद उन्हें विशेष सचिव उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, विशेष सचिव और स्टाफ अफसर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के रूप में तैनात किया गया था। दिनांक 5 जुलाई 2019 को गौरव दयाल को प्रभारी कमिश्नर के साथ-साथ डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, प्रबंध निदेशक यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, डायरेक्टर हैंडलूम एंड टैक्सटाइल आदि के रूप में पोस्टिंग दी गई थी। आईएएस गौरव दयाल को प्रमोशन के बाद 1 जनवरी 2020 को योगी सरकार ने चित्रकूट के कमिश्नर के रूप में तैनात किया था। 1 साल तक चित्रकूट के कमिश्नर का पदभार संभालने वाले गौरव दयाल को 16 जनवरी 2021 को अलीगढ़ मंडल की जिम्मेदारी दी गई थी तब से गौरव दयाल अलीगढ़ के कमिश्नर के रूप में काम कर रहे थे। आज उत्तर प्रदेश सरकार ने गौरव दयाल को अलीगढ़ मंडल से हटाते हुए अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण मंडल के कमिश्नर के तौर पर तैनात किया है।