फसल खराब होने से आहत किसानों ने काटा बवाल, की यह मांग

फसल खराब होने से आहत किसानों ने काटा बवाल, की यह मांग

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में पिछले सप्ताह पड़े पाले के कारण सरसों, चना ,आलू सहित विभिन्न फ़सल व सब्जियों के खराब हो जाने से आहत किसानों ने सोमवार को सिरसा के जिला मुख्यालय पर जमकर बवाल काटा। किसानों ने इस दौरान जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी की मांग की।

इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बवाल काटा। किसान लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए जिससे आवागमन बंद हो गया।

किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष प्रकाश ममेरा ने कहा की पिछले दिनों पड़े (कोहरे) पाले के कारण सिरसा जिला में सरसों, चना, आलू सहित विभिन्न फसलें 70 फ़ीसदी खत्म हो चुकी हैं । राज्य सरकार को चाहिए कि फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर, खराब फसल का किसानों को मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि जब सरकार को किसान के खेत में पराली जलती सेटेलाइट से दिखाई दे जाती है तो खराब हुई फसल क्यो नही दिखाई पड़ती। इसी तरह भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि जिला में अस्सी हजार हेक्टर में सरसों ,दो लाख अस्सी हजार हेक्टेयर में गेहूं व चार हजार हेक्टर में चना फसल है जबकि काफी क्षेत्रफल में आलू फसल की बुवाई किसानों ने की हुई है । ठण्ड के कारण सत्तर फ़ीसदी फसल के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने खराब फसल की विशेष गिरदावरी की मांग का राज्य सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

Next Story
epmty
epmty
Top