मेले में भगदड़ पत्थरबाजी में सैकड़ों घायल

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा नगर में प्रतिवर्ष पोला त्यौहार के दूसरे दिन होने वाले गोटमार मेले में आज दोपहर 3 बजे तक 182 लोग घायल हो गए हैं।
जिले की महाराष्ट्र सीमा से लगे पांढुर्णा तहसील में पांढुर्णा नगर में प्रति वर्ष लगने वाले गोटमार मेले में एक दूसरे पर पाढुर्णा और सांवरगांव में गोटमार अर्थात पत्थरबाजी होती है, जिसमें दोनों ओर से सैकड़ो लोग पत्थर फेंक कर नदी के बीच में लगे झंडे को बचाने और तोड़ने के लिए संघर्ष करते हैं।
कलेक्टर सौरव सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जनता से इस मेले को सांकेतिक रुप से मनाने की अपील की थी। किंतु आज सुबह 11 बजे से चंडी माई की पूजा के बाद पत्थरबाजी, जो शुरू हुई तो वह शाम तक तक जारी रहेगी।
Next Story
epmty
epmty