स्कूल कॉलेजों में अवकाश घोषित- 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक रहेंगे बंद
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर सजग हुआ प्रशासन भगवान शिव के इस विशाल मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटा हुआ है। जनपद की मुख्य सड़कों के कावड़ यात्रा के मद्देनजर बंद रहने से स्कूल कॉलेजों में आने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए अब स्कूल कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कांवड यात्रा के कारण जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेश दिनांक 30-06-2023 के द्वारा जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी संस्थाआंे मे दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया है।
अतः जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों मे अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने हिदायत देते हुए कहा कि यदि अवकाश मे कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।