नई सरकार के खिलाफ हिंदुओं ने खोला मोर्चा- भगवामय हुई ढाका की सड़कें

नई सरकार के खिलाफ हिंदुओं ने खोला मोर्चा- भगवामय हुई ढाका की सड़कें

नई दिल्ली। राजधानी ढाका की सड़कों को भगवामय करने के लिए प्रदर्शन करने के लिए निकली हिंदुओं की भीड़ ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन करते हुए हिंदू समुदाय की सुरक्षा और न्याय की डिमांड उठाई है।

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट और प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से दिए गए इस्तीफे के पश्चात देश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर लगातार किए जा रहे हमलों के खिलाफ प्रदर्शन और न्याय मांगने के लिए राजधानी ढाका की सड़कों को हिंदुओं ने भगवामय करते हुए नई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश के ढाका, चटगांव, बारीसाल, तंगेल और कुरीग्राम जैसे प्रमुख शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने कहा कि हिंदुओं को भी बांग्लादेश में रहने का पूरा अधिकार है। शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से हिंदुओं के घरों, दुकानों एवं मंदिरों पर हमले किए गए हैं वह पूरी तरह से निंदनीय है। हिंदुओं ने लगातार दूसरे दिन ढाका में शाहाबाद चौराहे को अवरुद्ध करते हुए न्याय और सुरक्षा की डिमांड उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top