हिंसा के विरोध में एक बार फिर से सड़कों पर उतरे हिंदू- निकाला विरोध...
नई दिल्ली। हिंदुओं पर हो रहे हमलों और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाओं को लेकर हजारों की तादाद में हिंदू समुदाय के लोगों की भीड़ एक बार फिर से सड़क पर उतर गई और विरोध मार्च निकालकर हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की डिमांड उठाई है।
पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमलों और हिंसा की घटनाओं के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने एक बार फिर से हजारों की तादाद में सड़क पर निकलते हुए विरोध मार्च निकाला है।
हिंदू समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि एक छात्र आंदोलन के चलते अगस्त महीने में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और हिंसा की घटनाओं में उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पहले की शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद उन्हें हिंसा और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
विरोध मार्च के दौरान पब्लिक ने हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की डिमांड उठाई है।