हाईकोर्ट का ममता सरकार को झटका- रामनवमी जुलूस की इजाजत

हाईकोर्ट का ममता सरकार को झटका- रामनवमी जुलूस की इजाजत

कोलकाता। हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को जोर का झटका देते हुए हावड़ा में रामनवमी के मौके पर शर्तों के साथ जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है। पुलिस को जुलूस की निगरानी करने का आदेश भी हाई कोर्ट ने दिया है।

शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हावड़ा में निर्धारित किए गए रूट पर शर्तों के साथ रामनवमी के मौके पर जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है।

जुलूस निकालने की परमिशन देने वाले हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं आएगा। इतना ही नहीं हाई कोर्ट ने पुलिस को जुलूस की निगरानी करने का आदेश दिया है।

उधर रामनवमी के जुलूस को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा की ओर से निकाले गए आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति रामनवमी के जुलूस में हथियार लेकर नहीं निकलेगा।

उधर राजनीति के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत गढ़ कहे जाने वाले उत्तर बंगाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि राज्य के पहाड़ी जनपदों में भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है।

उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी समुदाय के लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Next Story
epmty
epmty
Top