अरे, पूजा की थाली लाओ-दूल्हे राजा आ गये
नई दिल्ली। एडीशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर छत्तीसगढ़ दीपांशु काबरा आईपीएस ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वास्तव में ही काबिले तारीफ है, क्योंकि इसमें जिस तरह से खुशी का इजहार किया गया है और जिसके आने की खुशी जाहिर की जा रही है, वह इसका सच में हकदार भी है।
#CoronaVaccine का ऐसा जोशीला बाराती welcome हो रहा है, जैसे आजकल यही सबका "O Ma Go Turu Lob" है. 😅😂
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 16, 2021
The Vaccine has really brought in new hope, joy & cheer across the nation & world. pic.twitter.com/v9g0FK0YqA
सोशल मीडिया पर आईपीएस दीपांशु काबरा द्वारा जो वीडियो अपलोड किया गया है, उसमें कोरोना वैक्सीन आने पर खुशी जाहिर की जा रही है। कोरोना वैक्सीन आने की खुशी तो पूरे देश में है, लेकिन जिस प्रकार से कोरोना वैक्सीन की वैन आने पर खुशी छत्तीसगढ़ में जाहिर की जा रही है, वह उस तरह से खुशी का इजहार शायद अब तक कहीं नहीं किया गया था।
वीडियो में दिखाया गया है कि कोरोना वैक्सीन जैसे ही आता है, तो लोग खुशी में नाचना शुरू कर देते हैं। कोरोना वैक्सीन के बाॅक्स की दीपकों से आरती की जाती है। तिलक करके अक्षत और पुष्प चढ़ाये जाते हैं। इसके बाद सभी लोग मिलकर नाचते हैं, खुशियां मनाई जाती हैं।
जिस प्रकार से खुशी व्यक्त की जा रही है, कोरोना वैक्सीन के आने पर उसी तरह की खुशियां वास्तव में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि देशवासी इसका लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग