रामनवमी को लेकर 14 जनपदों में भारी तनाव- सरकार अलर्ट- फोर्स तैनात

कोलकाता। रामनवमी के त्योहार को लेकर पश्चिम बंगाल के 14 जनपदों में अभी से ही तनाव बढ़ने लगा है, जिससे तनाव में आई सरकार ने 9 अप्रैल तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू कर दी है।
आगामी 6 अप्रैल को मनाए जाने वाले हिंदुओं के प्रमुख त्योहार रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदोआर तथा कूच बिहार आदि जनपदों में तनाव बढ़ने लगा है।
इसे लेकर भारी तनाव में आई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार ने 9 अप्रैल तक पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन जनपदों में अतिरिक्त पुलिस बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती शुरू कर दी गई है।
पिछले दो दिनों के भीतर चिन्हित किए गए जनपदों में हिंसा की छुटपुट घटनाएं होने की वजह से समुदाय के बीच ज्यादा तनाव बना हुआ है। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने कहा है कि हमें रामनवमी त्योहार की आड़ में राज्य में अशांति फैलाने की साजिश का खुफिया अनपुट सुरक्षा एजेंसियों ने दिया है। राज्य में किसी भी तरह का उपद्रव नहीं हो इसलिए सरकार की ओर से राज्य में सख्ती बढ़ा दी गई है।
उधर कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने भी एक आदेश निकालकर कहा है कि रामनवमी के जुलूस के दौरान कोई भी सड़क पर हथियार लेकर नहीं निकलेगा।