जान पर भारी कोरोना-ऑक्सीजन की कमी से 22 कोरोना मरीजों की मौत
बेंगलुरु। देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए अपना कहर बरपा रही है। जिसके चलते अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाओं की कमी लोगों को मौत के मुंह तक पहुंचाने का काम कर रही है। कर्नाटक के जमराजानगर जिले के एक अस्पताल में हुई ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमण के कम से कम 22 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री हालात का जायजा लेने के लिए मौके की तरफ रवाना हो गए हैं।
सोमवार को बताया गया है कि बंगलुरु से करीब 175 किलोमीटर दूर जमराजानगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी और पड़ोस के जनपद से आने वाली ऑक्सीजन भी समय पर अस्पताल में नहीं पहुंची। अस्पताल में अनेक कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए भर्ती थे। समय से ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होने से अस्पताल में भर्ती लगभग 22 मरीजों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर हालातों का जायजा लेने के लिए जमराजानगर रवाना हो गए हैं।
इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार के उस दावे पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं जिसमें सरकार ने कहा था कि राज्य में ऑक्सीजन, दवाईयों, वैक्सीन और यहां तक की शमशान घाट में जगह की भी कोई कमी नहीं है। आज हुई 22 लोगों की मौत को देखते हुए जमीनी हकीकत कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है। कोरोना संक्रमण की महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में शामिल कर्नाटक में अस्पतालों में बेडस, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और उन्हें सभी जरूरी आवश्यकताओं की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।