विदेशी महिलाओं के मुख से शिव तांडव सुन योगी ने जोड़े हाथ और बोले....
लखनऊ। महाकुंभ- 2025 में शामिल होने के बाद राजधानी पहुंची इटली की विदेशी महिलाओं ने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने शिव तांडव की स्तुति की प्रस्तुति दी तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा बहुत बढ़िया.. जय श्री राम
रविवार को इटली से आए विदेशियों का प्रतिनिधिमंडल महाकुंभ- 2025 में शामिल होने के बाद राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने को पहुंचा था।
इटली की विदेशी महिलाओं ने सनातन संस्कृति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी और शिव तांडव की स्तुति करते हुए राम सिया राम भजन गाते हुए रामायण के प्रसंग सुनाए।
जैसे ही विदेशी महिलाओं ने पीर, परी जब भक्त पुकारे भजन गाया तो मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। जब तक महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी उस समय तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भक्ति में लीन होकर हाथ जोड़ बैठे रहे।
भजन खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के श्री मुख से निकला बहुत बढ़िया.. जय श्री राम।
विदेशियों का यह प्रतिनिधि मंडल महाकुंभ 2025 में आया हुआ है।