SIT द्वारा CM को सौंपी गई हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट- 900 पेज की..

SIT द्वारा CM को सौंपी गई हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट- 900 पेज की..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा 900 पेज की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है। इस जांच रिपोर्ट में हादसे के जिम्मेदार लोगों के नाम उजागर किए गए हैं।

मंगलवार को हाथरस में हुए बड़े हादसे की जांच रिपोर्ट एसआईटी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है। एसआईटी द्वारा इस जांच रिपोर्ट में 150 अफसरों, कर्मचारियों एवं पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए गए हैं।

जानकारी मिल रही है कि हाथरस कांड की जांच करने वाली एसआईटी ने हादसे के लिए आयोजकों को पूरी तरह से जिम्मेदार मानने के अलावा ऐसे अफसरों की लिस्ट भी तैयार की है जिन्हें इस हादसे के लिए आयोजकों के साथ उन्हें भी जिम्मेदार माना गया है। जांच रिपोर्ट में शामिल किए गए अफसरों के खिलाफ अब सीएम एक्शन होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे की जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर तलब की थी, लेकिन एसआईटी ने हाथरस कांड की जांच पूरी करने में 6 दिन लगा दिए हैं।

epmty
epmty
Top