लूट का षड्यंत्र रचने वाला मुंशी गिरफ्तार
सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत हलालपुर गांव के पास दिल्ली निवासी आढ़ती के 40 लाख रुपये लूटने का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी मुंशी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली स्थित पीतमपुरा के रहने वाले मनीष गोयल ने पांच नवंबर को खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने चार नवंबर को अपने मुंशी राजेंद्र और धर्मेंद्र को गाड़ी देकर टोहाना के आढ़ती से 40 लाख रुपये लाने को कहा था। उन्होंने उसे बताया था कि हलालपुर गांव स्थित नाहरी मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से आए एक गाड़ी चालक ने उनकी गाड़ी पर गाेली चलाकर उनसे 40 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सफियाबाद के सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया था कि उसकी आढ़ती के मुंशी राजेंद्र से दोस्ती थी। जिसके साथ मिलकर उन्होंने नकदी हड़पने को नाटक रचा था। राजेंद्र ने ही उसे फोन करके टोहना से 40 लाख रुपये लाने की बात बताई थी। वह रोहतक के गांव भालौठ से उनकी गाड़ी के पीछे लग गया था। हलालपुर के नाहरी मार्ग पर उसने गाड़ी पर गोली चला दी।
जिसके बाद धर्मेंद्र गाड़ी से उतरकर भाग गया और राजेंद्र उसमें ही बैठा रहा। इसके बाद वह 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सुरेंद्र से नकदी को पहले ही बरामद कर लिया था। बाद में उसे रिमांड पर लेकर उससे पिस्तौल और कारतूस भी बरामद कर लिए है। वहीं पुलिस ने अब मामले में मुंशी राजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।