गांव में पंचायत मंत्री का विरोध- ग्रामीणों ने दिखाएं काले झंडे- विकसित भारत..

गांव में पंचायत मंत्री का विरोध- ग्रामीणों ने दिखाएं काले झंडे- विकसित भारत..

फतेहाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे पंचायत मंत्री को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री को काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

शनिवार को फतेहाबाद के समैन गांव में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली गांव में पहुंचे थे। जैसे ही मंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव में पहुंचे वैसे ही ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि विरोध की आशंका को देखते हुए पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आयोजन में शामिल होने के लिए जाने वाले हर व्यक्ति को चेकिंग करने के बाद ही एंट्री दी गई थी। इसके बावजूद ग्रामीण पंचायत मंत्री को देखते ही उबल पड़े और उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह गिल ने कहा है कि जब से सरपंचों का आंदोलन शुरू हुआ है उसी समय से हम लगातार कहते आ रहे हैं कि पंचायत मंत्री गांव में ना आए। कुछ महीने पहले भी पंचायत मंत्री बबली सिंह का किसी ग्रामीण द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया था, जिसका विरोध शुरू हो गया था। जिसके चलते कार्य कर्म को दूसरी जगह स्थानांतरित करना पड़ा था। आज फिर गांव में पंचायत मंत्री के पहुंचते ही गांव वाले उनके विरोध में उतर पड़े।

Next Story
epmty
epmty
Top