सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा - नकली मोबिल तेल जब्त- एक काबू

सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा - नकली मोबिल तेल जब्त- एक काबू

हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सीएम फ्लाइंग ने कल देर रात छापा मारकर योग नगर में एक कमरे से 1860 लिटर 'नकली' मोबिल तेल जब्त किया और एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि छापे की कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग व पुलिस ने मिलकर की। योग नगर में एक मकान पर छापा मारा गया जहां से 1860 लिटर मोबिल तेल बरामद किया गया है जो कुछ नामी कंपनियों के लेबल लगाकर बेचने का कार्य कथित आरोपी अमित कुमार करता था। आरोप है कि अमित ने कुछ महीने पहले ही दोे कमरे किराये पर लिये थे और यह काम कर रहा था। कल रात 10 बजे टीम ने यह कार्रवाई की।

टीम को यहां पर नामी कंपनियों के 700 लेबल मिले हैं। जब्त तेल के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी करके फतेहाबाद की भीमा बस्ती से करीब 2000 लीटर नकली मोबिल ऑयल, पैकिंग व अन्य सामान जब्त किया है। योग नगर एरिया में की गई इस कार्रवाई में एक आरोपी को भी पकड़ा गया है। वह नामी कंपनी के नकली रैपर लगे डिब्बों में मोबिल ऑयल पैक कर रहा था। धंधा योग नगर में दो कमरे किराए पर लेकर चलाया जा रहा था।

पकड़े गए आरोपी की पहचान भीमा बस्ती निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। CM फ्लाइंग टीम के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि योग नगर में नकली मोबिल ऑयल को ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपर लगे डिब्बों में पैक करके बाजार में बेचा जा रहा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा तो अमित डिब्बों में मोबिल ऑयल भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। सुपर फॉर टी प्लस लिखे रैपर वाले डिब्बे में मोबिल ऑयल भरा जा रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top