थमाया नोटिस- बोली सरकार धीरेंद्र शास्त्री नहीं दे कोई विवादित बयान

थमाया नोटिस- बोली सरकार धीरेंद्र शास्त्री नहीं दे कोई विवादित बयान

मुंबई। राज्य के ठाणे जनपद में मीरा रोड पर बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दो दिवसीय दिव्य दरबार सजाकर अपने अनुयायियों को संबोधित करना शुरू कर रखा है। इस बीच महाराष्ट्र पुलिस की ओर से आयोजकों को थमाये गए नोटिस में सरकार की ओर से कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कोई भी विवादित बयान नहीं दे।

रविवार को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के मीरा रोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर आयोजकों को सीआरपीसी 149 के अंतर्गत एक नोटिस पकड़ाया गया है।

थमाये गये इस नोटिस में सरकार की ओर से चेतावनी दी गई है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी भी तरह का ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दे जिससे कानून व्यवस्था खराब हा।उल्लेखनीय है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठाणे जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। दिव्य दरबार के नाम से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम का महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी संगठन और विपक्ष से जुड़े कई राजनैतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top