समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में दिशा-निर्देश हुए जारी
उदयपुर। भारतीय खाद्य निगम मण्डल ने राजस्थान के उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद जिलों में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिससे सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके।
मण्डल प्रबंधक रवीन्द्र जादम ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम इन जिलों में कुल 32 खरीद केन्द्र खोलेगा। इन खरीद केन्द्रों पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मॉड्यूल के माध्यम से किया जाएगा। गत 20 जनवरी से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चुका है, इसके लिए किसानों को अपना पंजीकरण निर्धारित पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा तथा सरकारी खरीद केंद्रो पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद 10 मार्च से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए केंद्र सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार ने 125 रुपये प्रति क्विटल बोनस निर्धारित किया है जिसे मिलाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।