राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलने पहुंचे राज्यपाल- बंगाल में....

राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलने पहुंचे राज्यपाल- बंगाल में....

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। फिलहाल उन्होंने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है। राज्यपाल के राजधानी पहुंचने से अब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के कयास तेज हो गए हैं।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी घटना को लेकर पूरे देश में व्याप्त आक्रोश के बीच राज्यपाल सीवी आनंदबोस राष्ट्रपति द्रौपदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए राजधानी पहुंचे हैं।

सवेरे के समय राजधानी दिल्ली पहुंचे राज्यपाल ने फिलहाल अभी तक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान अब इस बात पर नजर रहेगी कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस आखिर पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति एवं केंद्रीय गृहमंत्री को क्या रिपोर्ट देते हैं?

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार से इस मामले को लेकर तीन रिपोर्ट मांगी गई थी, हालांकि अभी तक एक ही रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा है कि यह मामला पूरे समाज के लिए एक कलंक है एवं रेप मर्डर कांड को लेकर लोग सड़क पर उतर रहे हैं। राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री और उपराष्ट्रपति से राज्यपाल की मुलाकात को लेकर अब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के लिए कयास तेज हो गए हैं।

epmty
epmty
Top