UCC पर बढ़े सरकार के कदम आज कैबिनेट ने दी मंजूरी - अब 6 फरवरी को ..

UCC पर बढ़े सरकार के कदम आज कैबिनेट ने दी मंजूरी - अब 6 फरवरी को ..

देहरादून। समान नागरिक संहिता (UCC) की कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट सौंपने के बाद आज उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने यूसीसी ड्राफ्ट को अपनी मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) उत्तराखंड में लागू करने का फैसला किया था। इसके संबंध में उत्तराखंड की धामी सरकार ने UCC पर ड्राफ्ट बनाने के लिए एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन भी किया था। इस कमेटी ने बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को UCC का ड्राफ्ट सौंप दिया था।

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में हुई कैबिनेट की बैठक में UCC ड्राफ्ट को अपनी मंजूरी दे दी है। अब जब उत्तराखंड में विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से शुरू होने वाला है तो उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया है कि 6 फरवरी को उत्तराखंड की विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक (UCC) को पारित कराया जाएगा। 6 फरवरी को विधानसभा में पारित होने के बाद समान नागरिक संहिता विधेयक लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top