सरकार की विफलता- औरंगजेब के वंशजों ने लगाए पोस्टर- बताया फाउंडर ऑफ...
बेंगलुरु। सरकार और पुलिस की विफलता के चलते औरंगजेब के वंशज उपद्रवियों ने अपने आका के पोस्टर लगा दिए। सड़क किनारे लगाए गए इन पोस्टरों में औरंगजेब को सुल्तान ए हिंद बताते हुए उसे फाउंडर ऑफ अखंड भारत करार दिया है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में कुछ शरारती तत्वों ने सड़कों पर क्रूर मुगल शासक कहे जाने वाले औरंगजेब के पोस्टर लगाते हुए उसे अखंड भारत का असली संस्थापक करार दे दिया है।
कर्नाटक के बेलगांव में लगायें औरंगजेब के इन पोस्टरों को लेकर इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। विरोध के चलते स्थानीय लोगों की नाराजगी झेल रही पुलिस ने हरकत में आते हुए सड़क किनारे लगाए गए बैनर एवं पोस्टरों को हटा दिया है।
स्थानीय निवासियों ने उकसाने की कोशिश के चलते देश विरोधी बैनर लगाने वाले लोगों को खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की है। सड़क किनारे लगाए गए पोस्टर में औरंगजेब की तस्वीर के साथ क्रूर मुगल शासक को सुल्तान ए हिंद फाउंडर ऑफ अखंड भारत करार दिया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टरों को हटा दिया है लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करते हुए कहा है कि औरंगजेब का पोस्टर क्यों हटाया गया है?
उन्होंने धमकी दी है कि वह औरंगजेब के पोस्टर हटाया जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे, अधिकारियों पर अब ऑनलाइन भड़काऊ भाषण देने वाले एवं सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का दबाव है, जिसके चलते इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।