सरकार का फैसला- 20 सितंबर तक नहीं चला सकेंगे मोबाइल इंटरनेट

इंफाल। राज्य के हिंसा प्रभावित बात जनपदों में मोबाइल इंटरनेट पर लगाई गई बंदिश को सरकार की ओर से आगे बढ़ा दिया गया है जिसके चलते इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर एवं काकचिंग के लोग अब 20 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट नहीं चला सकेंगे।
सोमवार को मणिपुर सरकार की ओर से हिंसा प्रभावित पांच जनपदों में मोबाइल इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया है। मणिपुर के गृह सचिव के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट की बंदिश की अवधि बढ़ाई जाने की वजह से अब इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर एवं काकचिंग के लोग अब 20 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट नहीं चला सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में अचानक बड़ी हिंसक घटनाओं के बाद राज्य सरकार की ओर से 10 सितंबर को 5 दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि 12 सितंबर को ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया था, लेकिन रविवार को हिंसा प्रभावित पांच जनपदों में 20 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट की अवधि को बढ़ा दिया गया है।