सरकार का दलित कार्ड-हरिजन के स्थान पर डॉक्टर अंबेडकर का इस्तेमाल

सरकार का दलित कार्ड-हरिजन के स्थान पर डॉक्टर अंबेडकर का इस्तेमाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दलित कार्ड खेलते हुए अब हरिजन शब्द की जगह डॉक्टर अंबेडकर के इस्तेमाल का फैसला लिया है। इस बाबत विधिवत रूप से सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब हरिजन बस्ती एवं मोहल्लों को डॉक्टर अंबेडकर बस्ती एवं मोहल्ला कहकर पुकारा जाएगा।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हरिजन शब्द की जगह डॉक्टर अंबेडकर के इस्तेमाल का ऐलान किया है। सरकार की ओर से इस बाबत विधिवत अधिसूचना जारी करते हुए हरिजन बस्ती एवं मोहल्लों को अब से डॉक्टर अंबेडकर बस्ती एवं मोहल्ला कहकर पुकारा जाएगा।

इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजधानी दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों के भीतर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं सरदार भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का आदेश दिया था।

उधर जानकारों का मानना है कि राजधानी दिल्ली में दलितों की आबादी तकरीबन 16.75 प्रतिशत है। केजरीवाल सरकार की निगाह अब दलितों वोटों पर है। इसी के चलते सरकार के इस फैसले को अब आगामी नगर निगम चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके अलावा पंजाब में भी आम आदमी पार्टी को दलितों के एक बड़े तबके का साथ मिला है। इसी के चलते केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली में भी दलितों को पूरी तरह अपने पाले में खींचकर लाने की कोशिशों में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top