सरकार का बड़ा फैसला - बजट सत्र से पहले रद्द होगा सांसदों का निलंबन
नई दिल्ली। सरकार की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए बजट सत्र से पहले सभी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाएगा। पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 146 सांसद निलंबित कर दिए गए थे।
राजधानी दिल्ली में बुधवार 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र से पहले निष्कासित किए गए सभी सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया जाएगा।
मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाएगा।
पिछले साल 11 राज्यसभा सांसदों के साथ 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। निलंबित किए गए सभी विपक्षी सांसद लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बयान दिए जाने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान सदन में हुए भारी हंगामा के बीच इन सभी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। निलंबित सांसदों के निलंबन को रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि सभी सांसदों के निलंबन रद्द किए जाएंगे।