सरकार का बड़ा ऐलान- अयोध्या की तर्ज पर होगा खाटू श्याम धाम का विकास
जयपुर। सरकार की ओर से विधानसभा के भीतर पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री की ओर से बडा ऐलान करते हुए कहा गया है कि केंद्र सरकार ने अयोध्या एवं काशी को भव्य बनाया है और देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। हम अयोध्या और काशी की तर्ज पर खाटू श्याम धाम का विकास करते इसे भव्यता प्रदान करेंगे।
बुधवार को राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पूर्ण बजट पेश करते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम धाम को लेकर बडा ऐलान किया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि खाट श्याम धाम को भव्यता प्रदान करने के लिए बजट में 100 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटू श्याम कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के 600 मंदिरों में त्योहारों पर साज सज्जा की जाएगी। इस पर तेरह करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि मंदिरों का जिर्णोद्धार करने की योजना भी बजट में शामिल की गई है।