सरकार का ऐलान- बीएसएफ की भर्ती में अग्निवीरो को भी मिलेगा आरक्षण

सरकार का ऐलान- बीएसएफ की भर्ती में अग्निवीरो को भी मिलेगा आरक्षण

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अग्निवीरों को होली का तोहफा देते हुए बीएसएफ की भर्तियों में उन्हें 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार की ओर से भारतीय सेना में आरंभ की गई भर्ती की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना के अंतर्गत शामिल हो रहे अग्निवीरों को होली का बड़ा तोहफा दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए बीएसएफ के भीतर रिक्तियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया गया है।

इसके साथ ही अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा के मानदंडों में भी छूट की घोषणा सरकार ने की है, हालांकि यह इस बात पर निर्भर रहेगा कि वह अग्निवीर पहले बैच का हिस्सा है या बाद के बैच का। गृह मंत्रालय ने 6 मार्च को इस संबंध में घोषणा आदेश को मंजूरी देते हुए विधिवत एक अधिसूचना भी अब जारी कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top