हर गरीब को 10 किलो राशन मुफ्त देगी सरकार-राशन कार्ड हो या ना हो
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरे की लहर के बीच आम जनमानस का काम पूरी तरह ठप हो चुका है। हर कोई अपने कामकाज शुरू होने की तलाश कर रहा है। गरीब व्यक्तियों को तो खाने की भी दिक्कतें हो रही है। ऐसे में राशन की व्यवस्था सरकार द्वारा हो जाए तो सोने पर सुहागा जैसा लगता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अहम कदम उठाने के लिए कहां है। सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिनके पास राशन कार्ड है। पहले उनसे थोड़े पैसे लिए जाते थे लेकिन अब उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। अतः उनको मुफ्त में ही राशन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने हर उस व्यक्ति को राशन देने का फैसला लिया है जो गरीब है भले ही उसके पास राशन कार्ड हो चाहे राशन कार्ड न हो। हर किसी गरीब व्यक्ति को 10 किलो राशन देने की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से मुफ्त राशन दिया जाएगा। उनसे पैसे भी नहीं ले जाएंगे। हालांकि इससे पूर्व राशन कार्ड धारकों को केवल 5 किलो ही राशन मिलता था मगर इस बार उन्हें 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वास्तव में वह गरीब की श्रेणी में आते हैं उनको भी सरकार द्वारा राशन दिया जाएगा।