सरकार ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

सरकार ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

इंफाल। मणिपुर सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कमांडिंग ऑफिसर सहित चार पुलिस कर्मियों को शक्ति के दुरूपयोग और भ्रष्ट आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्ले खोंगसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली कि थी कमांडिंग ऑफिसर पैसे लेकर कर्मचारियों को अनधिकृत छुट्टी उपलब्ध करा रहा है। मणिपुर के वरिष्ठ पुलिस कर्मियों ने जांच की और पाया कि अधिकांश कर्मी अनधिकृत छुट्टी पर हैं। रैकेट में शामिल सीओ जाकिरुद्दीन और तीन अन्य कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उनपर कर्मियों को पैसे लेकर अनधिकृत छुट्टी देने का आरोप है।

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस मामले की जांच करेगा।

इससे पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी पी.जी. सिंगसिट को कथित तौर पर अपने घरों के निर्माण और अन्य निजी कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों का उपयोग करने के आरोप में निलंबित किया गया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top