सरकार ने शुरू किया सब्जी का कारोबार- 35 रुपए किलो बेच रही प्याज

सरकार ने शुरू किया सब्जी का कारोबार- 35 रुपए किलो बेच रही प्याज

भोपाल। सब्जी के निरंतर बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हो रही पब्लिक को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार ने मैदान में उतरते हुए प्याज का कारोबार शुरू किया है, जिसके अंतर्गत नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 35 रुपए किलो ग्राम के दाम से प्याज बेची जा रही है।

त्योहारी मौसम में प्याज की महंगाई से राहत दिलाने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में प्याज बेचने की शुरुआत की गई है। एक ग्राहक को एक बार में केवल 2 किलो प्याज ₹35 प्रति किलो के भाव से दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस मर्तबा प्याज की अच्छी खरीदारी की गई है, जिसके चलते अब फेडरेशन की ओर से पब्लिक को सस्ते दामों पर प्याज की बिक्री की जा रही है।

शाखा प्रबंधक अपर्णा सिंह ने बताया है कि भोपाल और इंदौर में सस्ते प्याज की बिक्री की शुरुआत के बाद बाकी बचे शहरों में भी फेडरेशन का ब्याज बेचने का प्लान है। उल्लेखनीय है कि बाजार में 50 रुपए से लेकर 60 रुपए प्रति किलो के भाव से पब्लिक को प्याज बेची जा रही है। ऐसा ही हाल हर सब्जी में इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर का भी चल रहा है। लेकिन फेडरेशन की ओर से टमाटर की बिक्री को लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top