सरकार ने घटाया टैक्स-पेट्रोल डीज़ल हुआ सस्ता

कोलकाता। बंगाल में मचे सियासी घमासान के बीच पश्चिम बंगाल से आम जनता के लिए राहत भरी बड़ी खबर आ गयी है।
ममता सरकार ने तेल के दामो में राहत देने के लिए टैक्स में कटौती की है, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। ममता के इस स्टंट से भाजपा को नई चुनौती मिली है। पेट्रोल और डीज़ल के दामो में ममता सरकार ने 1 रुपये की कटौती की है, जिससे पेट्रोल डीज़ल के दाम एक रुपये सस्ता हो गए है। हालांकि ये राहत बंगाल के लिए है मगर इससे ये यह तो तय है कि ये कटौती भाजपा के लिए एक चुनौती का काम करेगी। अब भाजपा ये बिल्कुल नही चाहेगी की उसकी अन्य राज्य में किरकरी हो। बहरहाल इस सियासी घमासान से आम जनता को राहत मिलने जा रही हैं। भले ही ममता ने बंगाल की जनता को थोड़ी राहत दी मगर ये सिर्फ शुरुआत है।
अब ऐसी संभावना लग रही है कि बंगाल के अलावा भाजपा शासित राज्यों में भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाया जा सकता है।