महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना- हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए
मुंबई। एनडीए सरकार की ओर से चुनावी सीजन में पेश किए गए बजट में चुनावी रेवड़ियां बांटते हुए बड़े ऐलान किए गए हैं।
वित्त मंत्री की ओर से सदन में पेश किए गए बजट प्रस्ताव में मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर राज्य की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा किसानों के ट्यूबवेल बिजली बिलों को भी माफ करने का ऐलान किया गया है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के वित्त मंत्री अजित पवार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में चुनावी रेवड़ियां बांटते हुए मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की तर्ज पर राज्य की 21 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान किया गया है।
महिलाओं को यह धनराशि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत हर महीने दी जाएगी। इस योजना को 1 जुलाई से लागू करने की घोषणा की गई है।
वित्त मंत्री की एक और चुनावी घोषणा के अंतर्गत पांच सदस्यों वाले परिवार को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में देने की घोषणा भी की गई है। इस योजना को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का नाम दिया गया है। सरकार ने किसानों को लुभाने की कोशिश करते हुए बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया।