सरकार ने इस क्रिकेटर को दी डिप्टी SP की नौकरी- बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम

सरकार ने इस क्रिकेटर को दी डिप्टी SP की नौकरी- बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम

नई दिल्ली। क्रिकेट के तीनों प्रारूप वनडे, टेस्ट और T20 के वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी दी है हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसको स्पष्ट नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपो टेस्ट, वनडे और T20 के वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। आज सोशल मीडिया पर तेलंगाना पुलिस के डीजीपी और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को एक लेटर में बुके देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें कहा गया कि तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी दे दी है और उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।

बताया जाता है कि पहले तेलंगाना पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बाबत एक पोस्ट भी की थी लेकिन बाद में उसको हटा लिया गया। सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज को डिप्टी एसपी की नौकरी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top