सरकार ने गारंटी की पूरी- किसानों के 2 लाख तक कर्ज माफी का ऐलान
हैदराबाद। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की ओर तरफ से दी गई गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से किसानों के 200000 रुपए तक के ऋण माफ करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल ने 200000 रुपए तक के कृषि ऋण को माफ करने का फैसला किया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के किसानों के लिए 200000 रुपए की ऋण माफी की घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य मंत्रिमंडल ने 200000 रुपए तक के कृषि ऋण को माफ करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार ने अपने 10 साल के शासन में केवल 28000 करोड रुपए के कृषि ऋण माफ किए थे और किसी ऋण माफी योजना का लाभ उठाने के लिए 11 दिसंबर 2018 को कट ऑफ लगा दिया था।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि ऋण माफी की शर्तों सहित इसका पूरा विवरण बाद में घोषित किया जाएगा। ऋण माफी से राज्य सरकार के खजाने पर तकरीबन 31000 करोड रुपए का बोझ पड़ेगा।
राज्य सरकार की ऋण माफी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यह ट्वीट में तेलंगाना सरकार की ओर से उनके द्वारा दी गई गारंटी के पूरा करने पर राज्य के किसानों को बधाई दी है।