हिंसा रोकने में विफल सरकार ने पास किया प्रस्ताव- उग्रवादियों पर हो...
नई दिल्ली। राज्य में हिंसा की वजह से बिगड़े हालातों पर काबू पाने में पूरी तरह से पूरी तरह से विफल रही मणिपुर सरकार ने प्रस्ताव पास करके 7 दिन के भीतर कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की डिमांड उठाई है।
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के चलते बिगड़े हालातों के बीच आयोजित की गई सत्ताधारी एनडीए तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के 27 विधायकों की बैठक में पास किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि कुकी उग्रवादियों के खिलाफ सात दिन के भीतर बड़ी कार्यवाही की जाए।
पास किए गए प्रस्ताव में जिरिबाम में हुई 6 महिलाओं एवं बच्चों की मौत के लिए कुकी आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। मीटिंग में यह भी तय किया गया कि केंद्र राज्य में लागू अफ्स्पा रिव्यू करेगा। राज्य सरकार ने 14 नवंबर को इसका ऑर्डर जारी किया था।
Next Story
epmty
epmty