सरकार ने बांटे टेबलेट व चेक- खुशी से उछल पड़े छात्र- छात्राएं

सरकार ने बांटे टेबलेट व चेक- खुशी से उछल पड़े छात्र- छात्राएं

बिजनौर। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर विभिन्न कालेजों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं चेक वितरित किए गए‌ मेहनत का फल प्राप्त होते ही छात्र-छात्राएं खुशी के मारे उछल पड़े।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार में आयोजित किए गए मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप चौधरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें टेबलेट एवं चेक वितरित किए।

इस मौके पर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आने वाला भविष्य युवाओं का है और एक विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एक प्रभुत्वशाली, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में आपका योगदान अपेक्षित है‌। हम सभी को अपने प्रदेश को इस प्रकार से विकसित करते हुए समृद्ध राज्य बनाना है कि देश के अन्य प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तर प्रदेश को एक मॉडल के रूप में देखकर अन्य युवा इसका अनुसरण करते दिखाई दे।

Next Story
epmty
epmty
Top