बिजली कर्मियों पर सरकार की नकेल- मोबाइल बंद हुआ तो नहीं खैर
लखनऊ। बिजली विभाग का जिम्मा थामने वाले ऊर्जा मंत्री की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत अब किसी भी इंजीनियर अथवा बिजली कर्मचारी का फोन बंद नहीं होगा। विभाग की ओर से उन्हें मिले सीयूजी नंबर 24 घंटे चालू रखने होंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण जल्द करना होगा।
योगीराज पार्ट-2 सरकार में ऊर्जा मंत्री का जिम्मा थामने वाले अरविंद शर्मा ने कहा है कि बिजली विभाग में उपभोक्ता का फोन नहीं उठाने वाले इंजीनियर एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 24 घंटे किसी भी इंजीनियर अथवा बिजली कर्मचारी का फोन बंद नहीं होना चाहिए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के हर इलाके में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी विद्युत व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए रात की गस्त करें। साथ ही अपना मोबाइल 24 घंटे चालू रखें। उन्होंने कहा है कि बढ़ रही गर्मियों में प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।