सरकार ने राज्य में उत्सवों पर प्रतिबंध लगाया
बेलागावी। कर्नाटक सरकार ने नये साल के उत्सव पर बैंगलुरू के एम जी रोड़ के आस- पास इलाके तथा पूरे कर्नाटक में उत्सव पर प्रतिबंध लगाया है।
यह कदम कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उठाया गया है। प्रतिबंध 30 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक लागू रहेंगे। क्रिसमस समारोह के दौरान चर्च के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा पर पाबंदी लगाई गयी है, लेकिन चर्च में पार्थना करने की इज़ाजत होगी। संवंधित विभागो के अधिकारियों को समाजिक दूरी सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।
यह फैसला अधिकारियों तथा सलाहकार समिति सदस्यों के बीच वर्चुअल बैठक में लिया गया है। बैंगलुरूमें एमजी रोड़ तथा ब्रिगेड रोड़ के आस पास के क्षेत्र में नये साल पर भीड़ के साथ उत्सव पर पाबंदी लगाई गयी है। एसे ही पूरे भीड को पूरे राज्य में प्रतिबंधित किया गया है।
बोम्मई ने कहा कि आधी आबादी के साथ क्लब तथा पब में जाने की अनुमति होगी हालांकि विशेष प्रकार की उत्सव के लिए रोक लगाई गयी है। अपार्टमेंट वाले इलाकों में भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।