सरकार का फिर मिला किसानों को ऑफर- दोपहर 1:00 बजे होगी मीटिंग

सरकार का फिर मिला किसानों को ऑफर- दोपहर 1:00 बजे होगी मीटिंग

नई दिल्ली। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के अलावा फसलों के न्यूनतम मूल्य गारंटी एवं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में सख्त एक्शन को लेकर सरकार के साथ टकराव के मूड में दिखाई दे रहे किसानों को सरकार की ओर से एक बार फिर बातचीत का ऑफर दिया गया है। जिसके चलते सरकार और किसानों के बीच होने वाली इस बैठक पर देश के अन्य लोगों की भी निगाहें लग गई है।

बुधवार को दिल्ली कूच पर अड़े किसानों को सरकार की ओर से एक बार फिर से बातचीत का ऑफर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि अब सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर से मांगों को लेकर बातचीत होगी।

किसानों को सरकार से मिले वार्ता के ऑफर के अंतर्गत दोपहर 1:00 बजे बैठक का सिलसिला शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि किसान संगठनों को यह बात समझनी होगी कि जिस कानून की बात की जा रही है उस कानून के संबंध में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। जिससे बाद के दिनों में सबके लिए बगैर सोचे समझे लिए गए फैसले को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़े। कृषि मंत्री ने कहा है कि हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम सभी पक्षों का ध्यान रखें।

उल्लेखनीय है कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी और लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा को लेकर सख्त कार्यवाही करने जैसी कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच के ऐलान पर अड़े हुए हैं। केंद्र सरकार से दो बार की वार्ता विफल होने के बाद संयुक्त मोर्चा एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से मंगलवार को किए गए दिल्ली कुछ के ऐलान के अंतर्गत कई बार पुलिस और किसानों का टकराव हो चुका है। पुलिस के साथ हुई झड़प में अब तक सैकड़ो प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी घायल हो चुके हैं।

epmty
epmty
Top