फिर मिला सेवा विस्तार- इकबाल सिंह ही रहेंगे चीफ सेक्रेट्री
भोपाल। मुख्य सचिव को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगाते हुए सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक बार फिर से सेवा विस्तार दिया है। केंद्र सरकार की ओर से दिए गए एक्सटेंशन के चलते अब चीफ सेक्रेटरी आगामी 30 नवंबर तक राज्य को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर चल रहे कयासों पर केंद्र सरकार की ओर विराम लगा दिया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को केंद्र सरकार की ओर से आज 30 नवंबर तक एक्सटेंशन दिया गया है। अब इकबाल सिंह बैंस आगामी 30 नवंबर तक राज्य में बतौर चीफ सेक्रेटरी अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
उल्लेखनीय कि मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है, मौजूदा राज्य सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। वर्ष 1962 की 13 नवंबर को पंजाब में जन्म लेने वाले इकबाल सिंह बैंस ने इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद इकबाल सिंह बैंस की पहली पोस्टिंग वर्ष 1993 की 21 जनवरी को सीहोर में हुई थी। वर्ष 1993 की 9 अगस्त तक इकबाल सिंह बैंस वहां पद पर तैनात रहे। इसके बाद उन्हें गुना का कलेक्टर बनाया गया था।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश