मिली राहत की डबल डोज- इस राज्य में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल

मिली राहत की डबल डोज- इस राज्य में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली। होली और लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से दी गई राहत की डबल डोज के चलते पब्लिक को पेट्रोल की कीमतों में सात रुपए प्रति लीटर तक की राहत मिल गई है। डीजल की कीमतों में भी राहत मिलने से महंगाई के मोर्चे पर जूझ रहे लोगों को खुश होने का मौका मिला है।

शुक्रवार का दिन राजस्थान के लोगों के लिए डबल राहत की खबर लेकर आया है। महंगाई के मोर्चे पर जूझ रही पब्लिक को बड़ी खुशखबरी मिली है। लंबे इंतजार के बाद लोकसभा चुनाव से पहले डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने की डबल डोज राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से दी गई है।

कटौती की वजह से राजस्थान में डीजल पेट्रोल की कीमत देशभर में सबसे ज्यादा कम हुई है। गंगानगर में तो पेट्रोल सात रुपए 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है, वही भजनलाल सरकार ने वेट की दरों में दो प्रतिशत की कमी कर दी है।

राजस्थान में डीजल पर लगा वेट 19 दशमलव 30 फीसदी से घटकर 17.30 फ़ीसदी रह गया है। इसी तरह पेट्रोल पर अब 29.04 फीस वेट देना होगा जो अभी तक 31.004 प्रतिशत देना पड़ रहा था। नई दरे शुक्रवार की सवेरे 6:00 बजे से प्रभावी हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top