ले बैठी आजम खान से नजदीकी- बैंक सचिव व DGM सस्पेंड

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव की सरकार में पावरफुल कैबिनेट मंत्री रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव की जौहर यूनिवर्सिटी, जौहर ट्रस्ट एवं रामपुर पब्लिक स्कूल को नियम विरुद्ध जाकर खातों पर ब्याज का भुगतान करने के मामले में शासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक के सचिव एवं उपमहाप्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों अफसर लखनऊ मुख्यालय से अटैक किए गए हैं।
शनिवार को शासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक रामपुर के सचिव एवं उपमहाप्रबंधक को सस्पेंड करते हुए दोनों को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी, जौहर ट्रस्ट एवं रामपुर पब्लिक स्कूल को नियम विरूद्ध जाकर जिला सहकारी बैंक की ओर से ब्याज का भुगतान किया गया था।
जिला सहकारी बैंक की जौहर यूनिवर्सिटी शाखा ने जौहर यूनिवर्सिटी एवं जौहर ट्रस्ट के नाम से संचालित खातों को बचत खाता मानते हुए वर्ष 2022 के जुलाई महीने में यूनिवर्सिटी को 17.58 लाख एवं जौहर ट्रस्ट को 2.8 लाख रुपए के ब्याज का भुगतान किया था। जबकि जिला सहकारी बैंक की ही डिग्री कॉलेज शाखा ने रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से संचालित खाते को भी बचत खाता मानते हुए इस खाते में 3.67 लख रुपए ब्याज का भुगतान कर दिया था।
जिन खातों में बैंक द्वारा ब्याज का भुगतान किया गया है उन तीनों खातों का संचालन पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा किया जा रहा है। यह मामला जब शहर विधायक आकाश सक्सेना की जानकारी में आया तो उन्होंने राज्य के अपर मुख्य सचिव से शिकायत करते हुए नियम विरुद्ध किए गए ब्याज के भुगतान के मामले की जांच करने की मांग उठाई।
इस मामले में जब जांच के आदेश हुए तो बैंक अफसरों ने गजब का खेला करते हुए जांच की दिशा को घुमा दिया और गलत जांच रिपोर्ट भेज दी गई। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का भी हवाला दिया गया है।
बैंक प्रबंधन द्वारा की गई लीपापोती के इस मामले की जानकारी मिलते ही शहर विधायक ने सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिकायत की। सीएम के निर्देश पर गठित हुई जांच कमेटी ने ब्याज का भुगतान नियमों के विरुद्ध जाकर किया जाना पाया।
इस पर कार्यवाही करते शासन ने जिला सहकारी बैंक रामपुर के सचिव उपेंद्र कुमार सारस्वत एवं जिला सहकारी बैंक रामपुर के उप महाप्रबंधक शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों को मुख्यालय से अटैच कर दिया है।