किसानों के लिए खुशखबरी- सरकार ने बढ़ाई इस योजना की तारीख
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक खुशखबरी दी गई है। केंद्र सरकार ने अभी तक अनिवार्य ईकेवाईसी को पूरा करने की अंतिम तिथि में इजाफा करते हुए अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया है। पीएम किसान वेबसाइट पर दी गई फ्लैश के मुताबिक सभी प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।
शनिवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को अपनी किस्त विधिवत प्राप्त करने के लिए एक और अवसर प्रदान करते हुए खुश होने का मौका दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए अनिवार्य की गई ईकेवाईसी को पूरा करने की तिथि को आगे खिसकाते हुए अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पहले इसकी डेडलाइन 31 मई 2022 निर्धारित की गई थी।
शनिवार को प्रधानमंत्री किसान वेबसाइट पर जारी किये गये फलैश के मुताबिक सभी पीएम किसान लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में देशभर के 10 करोड से भी अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाले वित्तीय लाभ की 11वीं किश्त की धनराशि जारी की थी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक भूमिधारी किसान परिवार को प्रतिवर्ष 6000 रूपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह रकम संबंधित किसान को तीन किस्तों में दी जाती है।