किसानों के लिए खुश खबरी- 14वीं किस्त की तारीख का ऐलान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली 2-2 हजार रुपए की राशि की तारीख का एलान कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए एलान के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े पात्र किसानों को 28 जुलाई 2023 को किस्त के रुपए जारी किए जाएंगे।
मंगलवार को केंद्र सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली चौदहवीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है।
देशभर में किसानों के लिए चलने वाली लाभकारी एवं कल्याणकारी इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों को साल में तीन बार किस्तों में दो 2-2000 दिए जाते हैं, यानी एक किसान को वर्ष भर में 6000 रूपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से पात्र किसानों को दी जाती है।
सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक योजना से जुड़े पात्र किसानों को इसी महीने की 28 जुलाई को 14वीं किस्त के पैसे जारी किए जाएंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार 8.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त होगा।