पैदा कीजिए तीसरा बच्चा- हाथों हाथ नगद लीजिए 3:50 लाख रुपए
नई दिल्ली। जन्म दर में पिछले कई साल से गिरावट झेल रहे चीन की नई स्कीम काम कर गई है, जिसके चलते धीरे-धीरे चीन और वहां रहने वाले लोगों के घर किलकारी के रूप में खुशियां आने लगी है। यह सब नकद प्रोत्साहन योजना की बदौलत संभव हो पाया है, जिसके चलते शिशु जन्मदर 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
दरअसल चीन सरकार की ओर से देश में निरंतर घट रही जन्मदर को काबू में करने के लिए बच्चे पैदा करने पर नकद प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत तीसरा बच्चा पैदा करने वाले दंपति को₹350000 नकद प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाते हैं। यह स्कीम सरकार को मजबूरी में लागू करनी पड़ी है। क्योंकि देश में लगातार जन्मदर में गिरावट आ रही थी।
लेकिन स्कीम लागू होने के बाद पिछले सप्ताह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मध्य चीन के हुबेई प्रांत में करीब 10 लाख की आबादी वाले शहर ध्यान में में 2023 की तुलना में 2024 में 1050 ज्यादा शिशुओं का जन्म हुआ है।
यह आंकड़ा अब चीन के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आया है क्योंकि बुजुर्ग होती आबादी और घटती जन्म दर से चीन लंबे समय से परेशान है।