छात्राओं ने धूप में किया पैदल मार्च, शिकायतें सही पायी गयी

छात्राओं ने धूप में किया पैदल मार्च, शिकायतें सही पायी गयी

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखंड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में रहकर अध्ययन करने वाली छात्राओं ने अपनी समस्याओं के लिए 10 किलोमीटर तक पैदल मार्च किया।नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में रहकर अध्ययन करने वाली छात्राओं ने अपनी समस्याओं के लिए 10 किलोमीटर तक पैदल मार्च किया। घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण किया, जिसमें छात्राओं की शिकायतें सही पाई गई।

सेंधवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी ने बताया कि ग्राम सोलवन के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने कल चिलचिलाती धूप में अपनी समस्याओं को लेकर वहां से सेंधवा के लिए पैदल मार्च आरंभ किया था। वे सेंधवा के एसडीएम को अपनी शिकायतों से अवगत कराना चाह रही थीं।

सूचना मिलने पर वरला तहसीलदार कैलाश कन्नौजे, मंडल संयोजक विनोद पाटीदार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक छात्राएं करीब 10 किलोमीटर दूर आ चुकी थी। वे समझाइश दिए जाने पर मान गईं, लेकिन इसके पहले उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने बताया कि छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका संध्या दवाड़े के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर शिकायतें की। इसमें उनके नियमित न आने, तय कार्यक्रम के अनुसार भोजन न देने, छात्राओं व कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार न करने और रात्रि में हॉस्टल में न रुकने जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया।

उन्होंने बताया कि छात्राओं को समझाइश देकर सेंधवा एसडीएम के निर्देश पर तत्काल हॉस्टल का निरीक्षण किया गया। कल देर शाम तक चली कार्यवाही में उनकी शिकायतें सही पाई गई। सेंधवा एसडीएम को हॉस्टल अधीक्षिका को हटाए जाने के संबंध में जांच प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। कक्षा आठ की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें सब्जियां नहीं दी जाती, एक-एक हफ्ते तक केवल दाल खिलाई जाती है। कुछ अन्य छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में पंखे सही नहीं है, इसके अलावा उच्च अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए भी नहीं आते।


Next Story
epmty
epmty
Top